बारहठ महाविद्यालय में स्वव्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

0
77

शाहपुरा शाहपुरा आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार श्री प्र.सिं.बा.राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा (राजस्थान) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ.पुष्करराज मीणा के निर्देशन में दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय में श्रमदान किया गया एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. मीणा ने बताया कि हमें अपनी आदत बदलनी होगी तभी जाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है और प्लास्टिक पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु है क्योंकि यह एक गैर बायोडिग्रेडेबल सामग्री है इसलिए सभी स्वयंसेवक और संकाय सदस्य इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक 2.5 किलो प्लास्टिक एकत्रीकरण कर निस्तारण करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तोरन सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता और जन जागरूकता आवश्यक है। जन जागरूकता के द्वारा ही हम स्वभाव स्वच्छता से संस्कार स्वच्छता तक पहुँच सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. रामावतार मीना, प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. ऋचा अंगिरा, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा, प्रो. नेहा जैन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।