जिले भर में से मनाया जाएगा अगस्त क्रांति सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक होंगे विभिन्न आयोजन  

0
467

अगस्त क्रांति सप्ताह की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए निर्देश
हनुमानगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजनों की श्रंखला में 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसका आगाज जिले भर में आज ( रविवार) से शुरू होगा। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने अगस्त क्रांति सप्ताह के आयोजन की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उपखंड अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बताया कि 9 अगस्त को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता सैनानियों की मूर्ति के पास 150 पौधों को रोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण एवं पौधरोणण स्थल पर सोशल डेस्टेसिंग की पालना करते हुए उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आचार्य अथवा व्याख्याता स्तर के इतिहास शिक्षक को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल करते हुए भारत छोडो आंदोलन विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 7 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रभारी उपखंड अधिकारी और सहायक प्रभारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक वन संरक्षक को बनाया गया है। वहीं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी और सहायक प्रभारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के सभी कार्यक्रमों में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत गठित समिति के सदस्यों को भी आवश्यक रूप से शामिल करें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समिति संयोजक श्री श्रवण तंवर और सहसंयोजक श्री तरूण विजय सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। साथ ही सभी कार्यक्रमों में सभी लोग मास्क पहने हुए हों। सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।