हनुमानगढ़। रविवार को टाउन केजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रधानाचार्य मंजू बंसल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी एवं विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य अनुराधा सहारण, पूर्व पार्षद रेणु मौर्य थे। प्रबंध निदेशक डिंपल सुथार ने अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावक माताओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मधु बंसल ने कहा कि मां के अनेक एवं अनगिनत कार्यों को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी ने कहा कि मां का दर्जा कोई नहीं ले सकता एक बच्चे को संस्कारवान और सफल बनाने में मां की अहम भूमिका है। बाल कल्याण समिति सदस्य अनुराधा सहारण ने कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु मां होती है। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छोटे-छोटे बच्चों ने मां को समर्पित मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसकी अतिथियों ने सराहना की। इस मौके पर विद्यालय द्वारा माता अभिभावकों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में माताओं ने उत्साह से भाग लिया और विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन प्रवीण सुखीजा ने किया इस मौके पर राधा खत्री, नेहा अग्रवाल, चरणजीत कौर, मंजू भाटीवाल सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चे मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में निदेशक अशोक सुथार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।