Video: ‘भेजो कब्रिस्तान’ गाने वाले वरुण बहार हुए गिरफ्तार, पाकिस्तान पर भी गा चुके हैं गाना

कुछ महीने पहले उन्होंने ‘पाकिस्तान में जाएंगे बुर्का वाली लाएंगे’ गाया था। स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए वरूण ने कहा है कि उन्हें किसी धर्म, जाति आधारित बात नहीं की है। मीडिया द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।

0
1341

ट्रेंडिंग खबर: ‘जो न बोले जय श्री राम, उसको भेजो कब्रिस्तान’ (Jo na bole Jai Shri Ram, bhej do usko kabristan) गीत को यू-ट्यूब पर पोस्ट करने वाले गायक वरुण बहार (Varun Bahar) को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वरुण की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को बताया कि यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने वाला राजेश वर्मा, गाने के बोल लिखने वाले संतोष यादव व मुकेश पांडेय को भी हिरासत में लिया गया है।

इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए व 298 के तहत हजरतगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं, कई अन्य शहरों में भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि यूट्यूब चैनल से वरूण बहार के आपत्तिजनक वीडियो हटा दिया है लेकिन फेसबुक पर अभी भी ये वीडियो उपलब्ध है।

पुलिस ने कहा कि बहार को सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में मनकापुर के बंदराह गांव से भोर में 3 बजे गिरफ्तार किया गया है। लोगों ने इस गाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला।

वरूण बहार के खिलाफ ये एक शिकायत नहीं है। इससे पहले भी वरूण पाकिस्तान को लेकर पहले भी गाने गाते रहे हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए पोस्ट भी हैं। जिनमें आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। कुछ महीने पहले उन्होंने ‘पाकिस्तान में जाएंगे बुर्का वाली लाएंगे’ गाया था। स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए वरूण ने कहा है कि उन्हें किसी धर्म, जाति आधारित बात नहीं की है। मीडिया द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:
कच्चा अंडा खाना सेहत के लिए सही है या नहीं….? इस सवाल से हैं कन्फ्यूज, तो ये रहा सही जवाब
फ्लाइट में लड़कियों को घूरने में लगा था पति, पत्नी ने लैपटॉप सिर पर दे मारा, ट्रेंड हुआ Video
आजम खान पर भड़की स्मृति ईरानी, संसद वह जगह नहीं, जहां आप औरतों की आंखों में झांकें
सितंबर में लॉन्च होगा Samsung गैलेक्सी फोल्ड, जानें कीमत और फीचर्स

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं