यह क्रिकेट थोड़ा ‘हटके’ है… धोती-कुर्ते में जड़े चौके-छक्के, संस्कृत में हुई कमेंट्री, देखें Video

852
13015

उत्तर प्रदेश: क्या आप जानते हैं कि चौके या बाउंड्री के लिए संस्कृत में क्या शब्द है? क्या आपको यह पता है कि टॉस, बल्लेबाज और रन के लिए क्या कहा जा सकता है? हम आपको आज ये सब बताने वाले हैं। दरअसल, एएनआई की खबर के मुताबिक,  वाराणसी की संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी मे मंगलवार को क्रिकेट का एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिससे साबित होता है की खेल सांस्कृतिक सीमाओं से भी परे होता है। कॉलेज कार्यक्रम के दौरान मैच खेला गया जिसमें हिन्दी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत में कमेंट्री हुईं। जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

मैच के दौरान संस्‍कृत में ‘चौके’ को कहा जाता है चतुर्धावनांक, ‘छक्‍के’ के लिए षष्‍ठाधावनांक, ‘ओवर’ के लिए षडावधि:, ‘बल्‍लेबाज’ के लिए फलत धारक, ‘टॉस’ के लिए मुद्राक्षेपणम और ‘रन’ के लिए धावनांक शब्‍दों का इस्तेमाल किया है।संस्कृत में कमेंट्री ने ही नहीं बल्कि दर्शकों का मन खिलाड़ियों की पोशाक ने भी जीता। इस मैच में खिलाड़ी सफेद जर्सी में नहीं कुर्ता-धोती में नजर आए। इस टूर्नामेंट में पांच संस्‍कृत विद्यालयों की टीमों ने हिस्‍सा लिया। खिलाडि़यों के साथ ही मैदान में मौजूद अंपायरों ने भी पारंपरिक भारतीय कपड़े पहन रखे थे।

पूर्व रणजी खिलाड़ी धीरज मिश्रा और संजीव तिवारी ने इस दौरान अंपायरिंग की। धोती-कुर्ता पहने बल्‍लेबाजों को बैटिंग और रन लेने के दौरान किसी तरह की समस्‍या नहीं हुई। वे बड़े आराम से खेलते हुए नजर आए। संस्कृत क्रिकेट लीग के नाम से होने वाला यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित  होता लेकिन इस बार की खासियत यह रही कि इस मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में हुई जिसमें दर्शकों की दिल जीत लिया।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
Alert: वेलेंटाइन डे से पहले हुआ 450 करोड़ रूपये के ‘रोमांस फ्रॉड’ का पर्दाफाश, जानिए क्या है मामला
Samsung ने लॉन्च किया वेलेंटाइन ऑफर, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 7 हजार तक की छूट
वैलेंटाइन्स डे पर शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को भेजिए ये खास मैसेज
10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ‘खुशखबरी’, आसान होगा इस बार का एग्जाम, जानिए क्या हुए बदलाव

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here