वानर राज की शवयात्रा निकाली

186

संवाददाता भीलवाड़ा। बालाजी की छतरी पर विगत रात्रि करंट लगने से एक वानर की मृत्यु हो गई। जिस पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान प्रसाद धाकड़, प्रेम शंकर सोनी की अगुवाई में मंच के कार्यकर्ताओं ने वानर राज की शव यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली। त्रिमूर्ति चौराहे से नया बाजार होते हुए फुलिया गेट स्थित मोक्षधाम पहुंची। जहा वैदिक मंत्रोचार के साथ वानर राज का दाह संस्कार किया गया। इससे पूर्व बाजार व कस्बे में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने वानर राज के शव पर पुष्प माला, गुलाल तथा नारियल चढ़ाएं।महिलाओं ने भी मार्ग में वानर राज के अंतिम दर्शन किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।