वैष्णव बैरागी युवा सेवा समिति शाहपुरा ने रामानंदाचार्य जयंती पर लिया शाहपुरा में छात्रावास बनाने का संकल्प

300

संवाददाता भीलवाड़ा। वैष्णव वैरागी युवा सेवा समिति शाहपुरा के तत्वाधान में वैष्णव वैरागी समाज भवन में आराध्य देव रामानंदाचार्य जयंती मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रघुनाथ दास वैष्णव व मुख्यातिथि हरिद्वार दास वैष्णव, विशिष्ठ अतिथि आशाराम वैष्णव पूर्व सरपंच कादेड़ा ने वैष्णव वैरागी समाज के आराध्य देव रामानंदाचार्य महाराज व माध्वाचार्य महाराज,विष्णुस्वामी महाराज, निंबार्काचार्य महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर की। महोत्सव में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि आशाराम वैष्णव ने भारतीय संस्कृति की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षा पर हर मनुष्य को बल देना चाहिए। रामानंद के चरित्र का मार्मिक वर्णन करते हुए उन्होंने भगवान निंबार्काचार्य के द्वेताद्वेतवाद पर श्रद्धालुओं को जानकारी दी।जाति-पाति पूछे न कोई। हरि को भजै सो हरि का होई। – बजरंग दास, स्वामी रामानंदाचार्य वैष्णव भक्तिधारा के महान संत हैं। रामानंद अर्थात रामानंदाचार्य ने हिन्दू धर्म को संगठित और व्यवस्थित करने के अथक प्रयास किए। उन्होंने वैष्णव संप्रदाय को पुनर्गठित किया तथा वैष्णव साधुओं को उनका आत्मसम्मान दिलाया। सोचें जिनके शिष्य संत कबीर और रविदास जैसे संत रहे हों तो वे कितने महान रहे होंगे। यह बात बजरंग दास वैष्णव सारांश ने कहीं। कार्यक्रम में वैष्णव वैरागी समाज छात्रावास को लेकर चर्चा हुई तथा सहयोग राशि की घोषणा हुई।छात्रावास को लेकर सहयोग राशि की घोषणा में वैष्णव वैरागी युवा सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव ने 51 हजार रूपए, मिश्री दास वैष्णव द्वारा 51 हजार,बजरंग दास वैष्णव सारांश 51 हजार,रघुनाथ दास वैष्णव 51 हजार,हरिद्वार दास काजोडिया 11 हजार,दिनेश दास वैष्णव प्रतापपुरा 11 हजार,रामनिवास दास लाठियों का खेड़ा 11 हजार,सांवर लाल वैष्णव रायपुरा 11 हजार व जगदीश प्रसाद वैष्णव बासेड़ा 11 हजार का सहयोग की घोषणा की गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।