एकतरफा प्यार में बली चढ़ी 18 साल की युवती, आरोपी ने बताई गुनाह की ये कहानी

0
500

बांसवाड़ा: अगरपुरा में बुधवार को 18 साल की वैशाली शर्मा की दर्दनाक हत्या करने के आरोपी जगदीश बंजारा को 3 दिन की रिमांड के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस की सख्ती के साथ रिमांड के दौरान पूछे गए हर सवाल का जवाब कभी हा कभी ना में देता रहा। साथ ही अब तक की जानकारी के मुताबिक वैशाली की हत्या के बाद उसे किसी भी तरह का अफसोस नहीं है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे हत्या के आरोपी का एक तरफा प्रेम रहा है।

वैशाली काे शायद यह पता था, लेकिन वह उससे प्रेम नहीं करती थी। चूंकि, जगदीश का घर ठीक वैशाली के घर के सामने है। ऐसे में वह वैशाली को भी आते-जाते देखता रहता था। उसे वैशाली का किसी दूसरे से बात करते दिखना भी पंसद नहीं था।

आरोपी का परिवार फरार, 7 पुलिसकर्मी कर रहे घर की रखवाली
इधर, घटना के दूसरे दिन बाद भी जगदीश के भाई और माता-पिता काे पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई है। वारदात के बाद से आरोपी के परिजन फरार हैं। आरोपी जगदीश का घर वैशाली के घर के ठीक सामने है। चूंकि, वैशाली की हत्या के दिन भी गुस्साए कुछ युवाओं ने जगदीश के घर की ओर गए, जिन्हें पुलिस ने समझाइश कर लौटा दिया था। ऐसे में गुस्साए क्षेत्रवासी जगदीश के सूने घर काे नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए दिनभर पुलिस के 7 जवान घर के बाहर पहरा दे रहे हैं। हालांकि इलाके के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घर से सामान निकालकर आरोपी के परिजनों तक पहुंचाने के भी आरोप लगाए हैं।
banswaramurder2_150167946
आरोप साबित होने पर उम्रकैद या फांसी मुमकिन
वारदात को लेकर शहरवासियों में इतना गुस्सा है कि वह आरोपी को फांसी की सजा तक दिलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने भी मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी जगदीश के खिलाफ आईपीसी की धारा 450 घर के भीतर हथियार लेकर घुसने, 376, 511 रेप की कोशिश, पांच से कम लोगों के शामिल होने पर लगाई जाने वाली धारा 34 और सबसे गंभीर धारा 302 हत्या या हत्या की कोशिश में की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में आरोप साबित होने पर उम्रकैद या फांसी भी हो सकती है।
आरोपी
आरोपी
आरोपी को पकड़ने वाले काॅन्स्टेबल्स को मिला इनाम
वारदात के कुछ ही देर में आरोपी जगदीश को पकड़ने वाले काॅन्स्टेबल इंद्रजीतसिंह और लोकेंद्रसिंह को पुलिस विभाग ने सराहते हुए पुरस्कृत किया है। दोनों काॅन्स्टेबल हिस्ट्रीशीटर सिराज और उनकी गैंग की धरपकड़ कार्रवाई के लिए भी पहले सम्मानित हो चुके हैं। इससे पहले दिन में एसपी से मिलकर वैशाली के परिजनों ने हत्याकांड की जांच महिला पुलिस अफसर सीआई देवीलाल से कराने का कहा है। जिस पर एसपी से जांच का भरोसा दिया गया है।
banswaramurder4_150167947
क्या था पूरा मामला:
अगरपुरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर 12 बजे ये वारदात हुई। जिसमें फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली 18 साल की वैशाली और उसके पिता पिंकेश शर्मा घर पर थे। विकलांग पिता घर में ऊपर की मंजिल पर थे और वैशाली नीचे की बालकनी में बाई के साथ कपड़े सुखाने के लिए आई थी। तभी पड़ोसी जगदीश बंजारा दीवार फांद कर घुस गया और वैशाली की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। इधर, मृतका के पिता पिंकेश ने बताया कि जगदीश और उसका भाई रमेश, दोनों वैशाली को लंबे समय से परेशान कर रहे थे।
इसकी शिकायत वैशाली ने अपने घरवालों से भी कर रखी थी। कॉलोनी वालों ने जगदीश के आए दिन उधम मचाने की शिकायत पुलिस को की। परिजनों ने बताया कि वैशाली और जगदीश पहले एक ही क्लास में साथ पढ़े हैं। पूरा मामला एकतरफा प्यार का है। पुलिस के अनुसार आरोपी को इस हत्या का कोई पक्षतावा नहीं है। वह बार-बार एक ही बात बड़बड़ा रहा है कि मेरी नहीं हुई तो किसी और की नहीं होने दूंगा।

रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)