बांसवाड़ा: अगरपुरा में बुधवार को 18 साल की वैशाली शर्मा की दर्दनाक हत्या करने के आरोपी जगदीश बंजारा को 3 दिन की रिमांड के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस की सख्ती के साथ रिमांड के दौरान पूछे गए हर सवाल का जवाब कभी हा कभी ना में देता रहा। साथ ही अब तक की जानकारी के मुताबिक वैशाली की हत्या के बाद उसे किसी भी तरह का अफसोस नहीं है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे हत्या के आरोपी का एक तरफा प्रेम रहा है।
वैशाली काे शायद यह पता था, लेकिन वह उससे प्रेम नहीं करती थी। चूंकि, जगदीश का घर ठीक वैशाली के घर के सामने है। ऐसे में वह वैशाली को भी आते-जाते देखता रहता था। उसे वैशाली का किसी दूसरे से बात करते दिखना भी पंसद नहीं था।
इधर, घटना के दूसरे दिन बाद भी जगदीश के भाई और माता-पिता काे पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई है। वारदात के बाद से आरोपी के परिजन फरार हैं। आरोपी जगदीश का घर वैशाली के घर के ठीक सामने है। चूंकि, वैशाली की हत्या के दिन भी गुस्साए कुछ युवाओं ने जगदीश के घर की ओर गए, जिन्हें पुलिस ने समझाइश कर लौटा दिया था। ऐसे में गुस्साए क्षेत्रवासी जगदीश के सूने घर काे नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए दिनभर पुलिस के 7 जवान घर के बाहर पहरा दे रहे हैं। हालांकि इलाके के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घर से सामान निकालकर आरोपी के परिजनों तक पहुंचाने के भी आरोप लगाए हैं।
वारदात को लेकर शहरवासियों में इतना गुस्सा है कि वह आरोपी को फांसी की सजा तक दिलाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने भी मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी जगदीश के खिलाफ आईपीसी की धारा 450 घर के भीतर हथियार लेकर घुसने, 376, 511 रेप की कोशिश, पांच से कम लोगों के शामिल होने पर लगाई जाने वाली धारा 34 और सबसे गंभीर धारा 302 हत्या या हत्या की कोशिश में की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में आरोप साबित होने पर उम्रकैद या फांसी भी हो सकती है।
रूचि के अनुसार खबरें देखने के लिए इन लिंक पर किल्क करें
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)