वैरागन बहन श्री कनिका जैन का तिलक अभिनंदन किया

1427

हनुमानगढ़ टाउन के एस एस जैन सभा में महासाध्वी श्री शांति जी महाराज थाने -4 के सानिध्य में वैरागन बहन श्री कनिका जैन का तिलक अभिनंदन किया गया। वैरागन बहन श्री कनिका जैन 25 अप्रैल 2021 को पंचकूला में महासाध्वी श्री श्रुति जी महाराज के सानिध्य में जैन दीक्षा ग्रहण कर साध्वी के रूप में भगवान महावीर स्वामी के  बताए गए मार्ग पर अपने लक्ष्य की ओर चलेंगीं, इस अवसर पर महासाध्वी श्री करुणा जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया तथा महासाध्वी श्री चित्र जी महाराज, महासाध्वी श्री गरिमा जी महाराज ने भजनों के माध्यम से गुणगान किया । इस मांगलिक कार्यक्रम में श्री संघ के प्रधान प्रवीण दुग्गड, कोषाध्यक्ष पवन जैन पम्मी, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद कोहाड़, पदम चौधरी, बेबी जैन, कमल तातेड़, नरेंद्र पटावरी, लालचंद जैन, धनराज बाबेल, सुभाष सिंगला मोहित जैन दीपक गोयल इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर भाई बहनों की ओर से भजन कर गुणगान किया। लक्षिता जैन, वैभव, सुमन चौधरी ,रानो तातेड़, दीपक गोयल नेहा तातेड़ ने भजन प्रस्तुति कर वैरागन बहन श्री कनिका जैन का गुणगान किया । इस शुभ अवसर पर वैरागन बहन के पिता शंकरलाल जैन मक्कासर, ताऊ पदम जैन, माता मीना जैन, ताई सुनीता जैन, बहन नेहा जैन एवं परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे । मंगल कार्यक्रम में गौतम प्रसाद की प्रभावना प्रधान प्रवीण दुग्गल की ओर से की गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।