फैक्ट्री के युवा श्रमिकों को लगाया वैक्सीन का टीका

295

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के लांबिया कलां में राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित औद्योगिक संस्थान सुवालका इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड में सोमवार को 18-44 आयु के युवा श्रमिकों को कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वैक्सिन को लेकर युवा श्रमिकों में जोश दिखा और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। फैक्ट्री के जनरल मैनेजर चांदमल सुवालका ने बताया कि फैक्ट्री में 20-50 आयु वर्ग के श्रमिक कार्यरत हैं। फैक्ट्री में कार्यरत आधे से ज्यादा श्रमिकों ने तो वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। बचे हुए कुछ श्रमिकों ने पहला टीका नहीं लगाया है। उनको वैक्सीन के लिए प्रेरित कर उनको वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। फैक्ट्री के प्रेसिडेंट हेमंत सुवालका ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन है। और सभी श्रमिकों से कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की फैक्ट्री में पालना करा रहे हैं। इस दौरान सुरेश स्वामी दिनेश कुमार बाल किशन सत्यनारायण शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।