गैंस एजेंसी संचालको के समस्त स्टाफ के करवाया जाए वेक्सिनेशन

0
304
एजेंसी संचालको ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ। गैस एजेन्सी स्टाफ व डिलीवरीमैन को परिवार सहित कोराना बचाव हेतु वैक्सीनशन करवाने की मांग को लेकर बुधवार गैंस एजेंसी संचालको ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के 9 मई  के आदेशानुसार 12 मई को जिला रसद अधिकारी कार्यालय में कोविड  की पालना में हमने हमारे समस्त स्टाफ मय परिवार सहित सूचना जिला रसद अधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेज दी लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। वर्तमान में कोरोना की द्वितीय लहर ने खतरनाक रूप धारण किया हुआ है ।कोरोना की इस भीषण दितीत्य लहर में डिलीवरी बॉय डोर टू डोर गैंस सप्लाई करने जाता है ओर सप्लाई के समय संक्रमित होने का खतरा बना रहता है एक बार संक्रमित  होने पर समस्त स्टाफ में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।चंद्रभान कुलड़िया ने बताया कि गैस होम डिलीवरी आवश्यक सेवा में आती है और अभी तक हमारे डिलीवरी मैन व स्टाफ कोरोना योद्वा की भूमिका निभाते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना सेवायें सुचारू रुप से दे रहे है लेकिन स्वास्थ विभाग में बार बार बात करने पर भी आरसीएचओ  व सीमएचओं  ने अभी तक हमे कोई प्राथमिकता नहीं दी है। दूसरी समस्या हमारे स्टाफ के समक्ष ये आ रही है कि  किसी भी कोरोना संक्रमित परिवार के संक्रमित होने की सूचना परिवार के द्वारा नहीं दी जाती है जिससे सक्रमण फैलने का खतरा ओर बढ़ जाता है।ज्ञापन में सक्रमित परिवार के घर के आगे सूचना प्रदर्शित करने का प्रावधान करने व गैंस एजेंसी के  समस्त स्टाफ को राज्य सरकार के आदेशनुसार वेक्सीनेशन करवाने की मांग की गई है मांग जल्द पूरी न होने पर 21 मई के पश्चात आवश्यक सेवा गैंस सप्लाई को सुचारू बनाये रखने में असमर्थता जताने की चेतावनी दी गयी हूं।इस दौरान चंद्रभान कुलड़िया, अंजनी चाचाण,बदरुदीन टाक,रामपाल जाटव, सतविंदर सिंह आदि गेंस एजेंसी संचालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।