शाहपुरा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ

296

टीकाकरण प्रभारी एवं बीएलओ ने वार्डो में जाकर लोगो को किया प्रेरित

संवाददाता भीलवाड़ा। देशभर में चलाए जा रहे हैं कोविड विरुद्ध टीकाकरण अभियान के तहत विगत करीब 1 सप्ताह से वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण अभियान रुका हुआ था। शनिवार को डोज मिलने पर अभियान पुनः प्रारंभ हुआ। टीकाकरण प्रभारी डॉ अमित गुप्ता ने बताया कि कस्बे के तीन स्थानों जिनमें राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय,कलिंजरी गेट स्थित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा तेहनाल गेट स्कूल महलों के चौक में कोवेक्सिन की खुराक लगाई जा रही है।उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को जिन्होंने कोवैक्सीन लगाई है उसकी दूसरी खुराक लगाई जा रही है।कोई भी व्यक्ति कोवैक्सीन टीकाकरण का अपना पूर्व रजिस्ट्रेशन प्रमाण लेकर वैक्सीन लगवा सकता है। इससे पूर्व बीएलओ मौलाना मुमताज ने घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण स्थल पर आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोवैक्सीन की खुराक लगा चुके सभी व्यक्तियों से अपील है कि द्वितीय खुराक लगाने के लिए उक्त तीनों स्थानों में से किसी भी स्थान पर पहुंच कर टीकाकरण करवाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।