18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं व आमजन का वैक्सीनेशन शुरू

261

बगैर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं किसी भी आमजन को नहीं लगेगी वैक्सीन – डॉक्टर गोयल ने दिए सख्त निर्देश

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद जिले में 1 मई से तथा उपखंड स्तर पर 19 मई से शुरू 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं व आमजन के कोविड बचाव हेतु वेक्सीनेशन का शुभारंभ उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित वैक्सीनेशन केंद्र पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रीतम गुप्ता , चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल , डॉ सत्यनारायण मीणा, डॉक्टर भूपेंद्र भोजवानी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ गोयल ने कहां की कोई भी युवा एवं आमजन जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है व पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं एवं समय स्लॉट के अनुसार ही वैक्सीनेशन करवाने संबधित वेक्सीनेशन केंद्र पर आएं। उन्होंने चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को बगैर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन नहीं लगाने के निर्देश दिए एवं साथ ही कहा कि बगैर रजिस्ट्रेशन कराए वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर बेवजह भीड-भाड़ करने व कर्फ्यु का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 19 मई बुधवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के 50 की संख्या में आमजन का वेक्सीनेशन किया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया क्षेत्र से व गैस एजेंसी के कर्मचारियों का भी वैक्सीन लगाई गई इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।