वैक्सीनेशन शिविर में टारगेट से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

0
362

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोविड प्रभारी डॉ अमित गुप्ता के निर्देशन में चार जगह शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कहार पंचायत भवन में लक्ष्य से ज्यादा व्यक्तियों को वैक्सीन लगी।
जानकारी के अनुसार पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि आज कहार पंचायत भवन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 का लक्ष्य रखा गया था,वही 161 व्यक्तियों 18 व 45 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन हुआ वार्ड के बीएलओ वह आशासहयोगिनियो के साथ मिलकर लोगो को घर घर जाकर जागरूक किया और वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीनेशन टीम का कहार समाज के तीनों पार्षदों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान डॉ अमित गुप्ता,अनिल शर्मा,राकेश भट्ट पार्षद दुर्गा लाल कहार पार्षद प्रतिनिधि भेरू लाल कहार,भंवर लाल कहार पार्षद मोहन गुर्जर,राजेश खटीक,देबी लाल रैगर,पुष्पेंद्र कोली,मुकेश कुम्हार,जनसेवक गोविंद कुमार घुसर,बीएलओ सुरेश घुसर एएनएम यामिनी झा आशासहयोगिनी सकुंतला देवी तेली,मीना देवी खटीक,सतीश कुमार घुसर,देबी लाल कहार सहित क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।