वैक्सीनेशन शिविर, बुजुर्गो को लगवाई प्रिकॉशन डोज

0
206

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा आमजन को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए शुक्रवार को टाउन महावीर जैन पीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 15 साल से अधिक युवाओं को प्रथम व द्वितीय डोस व 60 साल से अधिक बुजुर्गाे को प्रिकॉशन डोस लगाई गई। क्लब अध्यक्ष रामेश्वरलाल कुमावत व चौयरमैन आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब आमजन की सेवार्थ समय समय पर अनेकों चिकित्सा शिविर व सामाजिक कार्याे में अग्रणी रहता है। उन्होने बताया कि क्लब द्वारा आज आमजन को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक तो किया साथ ही वैक्सीनेशन के बाद भी मुल मंत्र दो गज दूरी, मास्क व सैनेटाईजर का पालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होने कहा कि यह डोज हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढायेगी परन्तु हमें उक्त महामारी से बचाव भी रखना जरूरी है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक अनिल जैन, क्लब अध्यक्ष रामेश्वरलाल कुमावत, चौयरमैन आदित्य गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोविन्द लड्ढा, भारतेन्दु सैनी, अमित गोयल, अग्रोहा विकास टस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल, डॉ. राजवीर सिंह सहित अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।