सरस्वती स्कूल में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

270

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यालय की 15 से 18 साल की उम्र की छात्राओं के चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा आधारकार्ड की जांच कर वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला, विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। शिविर में सुरेशिया यूपीएससी से डॉ. जसनीत कौर, डॉ. हरमीत कौर, हाकम सुखी, गुरदास सिंह, सचेन्द्रा सिंह, रवि कुमार ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग 85 छात्राओं के वैक्सीनेशन किया गया। उक्त शिविर में पीटीआई रेखा सिंगला, सरिता राठौड़, अरविन्द कुमार, सुनीता राठौड़ सहित समस्त स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।