वी.सी. में दिये ग्राम पंचायत विकास योजना के लिये निर्देश

0
1379

संवाददाता भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2021-22 तैयार करने हेतु ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये। 2 अक्टूबर से 31 जनवरी 2021 तक जन-योजना अभियान के तहत इस कार्य को किया जाना है। वी.सी. में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरदा एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बिरदा ने बताया कि गांवो में 29 विभागों की योजनाओं से जुड़े कार्य किये जाते है। जिन योजनाओं का लाभ गांवो को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ उनकी जानकारी ग्राम पंचायतो के माध्यम से जिला परिषद तक पहुंचाई जाती है। 2 अक्टूबर से 31 जनवरी तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर वर्ष 2021-22 के लिये योजना बनाई जायेगी। ग्राम सभाओं में आमजन से पूछकर इस योजना का निर्माण किया जाता है इसिलिए इसे जन-योजना अभियान कहा जाता है। इन ग्राम सभाओं में सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे एवं योजना निर्माण के लिये अपने विभाग से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।
जिला परिषद सीईओ ने बताया कि इस दौरान मिशन अन्त्योदय के तहत सर्वे का कार्य भी किया जायेगा। राजीविका के माध्यम से सर्वे कर जरूरतमंद महिलाओं के स्वयं सहायता समूह तैयार किये जाते है। यह समूह स्वयं के रोजगार की गतिविधि का चयन कर आंशिक राजकीय सहायता के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का कार्य करते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।