हनुमानगढ़। समस्त यूटीबी एएनएम जीएनएम नर्सिंग कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कोविड-19 एक्सप्रेस महामारी के दौरान कोरोना ने पूरे विश्व में कहर बरपाया था परंतु इन यूटीबी नर्सेज ने अपनी जान की परवाह किए बिना अल्प वेतन में दिन रात मेहनत कर सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया परंतु अब समस्त नर्सेज कर्मचारी अपनी मांगों के लिए सघर्षरत है। नर्सेज कर्मचारियों की मुख्य मांगों में नियमित अधिशेष नर्सेज के पद पर आने से यूटीबी नर्सेज के सेवा समाप्ति के आदेश को तुरंत निरस्त करते हुए यूटीबी नर्सेज की सेवा बहाल की जाए, यूटीबी नर्सेज कर्मियों को राजस्थान संविदा नियम 2022 में शामिल किया जाए, हाल ही में संविदा पर नर्सेज भर्ती को निरस्त कर यूटीबी नर्सेज को उक्त पदों पर सम्मिलित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आत्मा राम, गगनदीप, रमनदीप, चंद्रकला, राजवीर, लालचंद सहारण, रमेश, सुमन, साजिया ,मंजीत, सुनीता, गुरप्रीत कौर,लालचंद भट्ट,राजेश आदि शामिल हुए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।