#JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?

पायल की आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो चुका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि रोहित वेमुला के बाद कितने पिछड़े लोग जाति सिस्टम का शिकार होंगे। आपको बता दें, ये पूरा मामला अब जातिवाद पर आ चुका है।

3990
23519

महाराष्ट्र: मुंबई के बीवाईएल नायर अस्पताल की 26 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर पायल तड़वी ने तीन सीनियर डॉक्टर्स के हैरेसमेंट से परेशान होकर 22 मई को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पायल तड़वी को न्याय दिलाने के लिए अब सोशल मीडिया पर मुहिम छिड़ गई है। ट्विटर पर #JusticeForPayal नाम से हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

पायल की आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो चुका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि रोहित वेमुला के बाद कितने पिछड़े लोग जाति सिस्टम का शिकार होंगे। आपको बता दें, ये पूरा मामला अब जातिवाद पर आ चुका है। जानकारी के मुताबिक, पायल के परिवार ने पुलिस को कुछ स्क्रीनशॉट भी दिए जिसमें पायल को आदिवासी होने पर भद्दी गालियां और जाति से जुड़ी टिप्पणी की गई है।

इस पूरी घटना पर पायल के परिवार का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हुई है। पायल को उसकी तीन महिला सीनियर डॉक्टर्स हेमा आहुजा, डॉ. भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर शोषण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पायल ने इसकी जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन को कई बार दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक की आत्महत्या वाले दिन भी पायल ने डीन से मिलने की कोशिश की लेकिन उसे मिलने नहीं दिया।

इस मामले के बाद से अस्पताल में विरोधियों की हलचल काफी बढ़ गई है। एक तरफ इसके लिए लोग अस्पताल के डीन को जिम्मेदार ठहरा उनके सस्पेंशन की मांग कर रहे, वहीं तड़वी समाज के लोग तत्काल रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शनिवार को भी अस्पतालों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मामले के लिए जिम्मेदार लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर्स फरार बताए जा रहे हैं।

वहीं इस पूरी घटना पर 26 साल की पायल तड़वी के पति सलमान तड़वी का कहना है कि दिसबंर 2018 में एक शाम डिनर के बाद हम दोनों साथ थे और वो अचानक ही जोर-जोर से रोने लगी। कहने लगी कि अब उससे सहन नहीं होता। लगातार इसके सीनियर उसपर जातिसूचक टिप्पणियां करते हैं। इसके बाद हम हेड ऑफ डिपार्टमेंट से मिले। हमने उन्हें इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया।


इसके बाद उन्होंने पायल को एक कोर्स के लिए दूसरी यूनिट में भेज दिया। बीच में वो ठीक थी लेकिन जब वह फिर से नए समेस्टर में आई तो फिर से उसे वहीं पुराने लोगों से मिलना पड़ा जिनके कारण वो शोषण का शिकार हुई थी। हमने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें, पायल के पति सलमान तड़वी भी खुद डॉक्टर हैं। सलमान मुंबई के ही बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

लोगों के बढ़ते विरोध के बाद महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर ने तीन डॉक्टरों, हेमा आहुजा, डॉ.भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल की सदस्यता निरस्त कर दी है।

परिवार के द्वारा लिखी गई शिकायत

बता दें कि मुंबई जैसे मेट्रो शहर में रैगिंग की बात सामने आने के बाद एक बार फिर से एंटी रैगिंग ऐक्ट को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही सरकार एक कमिटी का गठन कर वर्तमान एंटी रैंगिग कानून का निर्देश दे सकती है।

ये भी पढ़ें:
जलती हुई बिल्डिंग में जाकर केतन ने बचाई 10 छात्रों की जान, अब बना सोशल मीडिया पर हीरो
17वीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 43% सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज, पढ़िए ADR की पूरी रिपोर्ट
हाईअलर्ट: ISIS के निशाने पर भारत, श्रीलंका से बोट में सवार 15 आतंकी को देखा गया

स्मृति ईरानी को अमेठी में सुरेन्द्र सिंह ने जीताया, अब हुई गोली मारकर हत्या, बेटे ने लगाया गंभीर आरोप

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here