लॉयन्स क्लब व फोर्टिस द्वारा मूत्र गुर्दा परिचर्चा व परामर्श शिविर का आयोजन

0
290

हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ डायमण्ड व फोर्टिस हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज 19 दिसम्बर रविवार को मूत्र गुर्दा परिचर्चा एवं परामर्श शिविर का आयोजन फुडग्रेन धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन में किया गया। आयोजन समिति सदस्य लॉयन प्रदीप शेरेवाला व फोर्टिस के प्रभारी भूपेंद्र सिंह चारण ने बताया कि उक्त शिविर में मूत्र रोग एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ एडिशनल डायरेक्टर डॉ. गुप्ता व कंसलटेंट डॉ. राजेश गरसा अपनी सेवाएं निःशुल्क दी। उक्त शिविर में मूत्र एवं गुर्दा रोग संबंधी जानकारी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दी गई साथ ही उपचार संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर में सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।