विभिन्न विभागों को मेले में व्यवस्थाएं करवाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह

0
170

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सेवा समिति  के पदाधिकारियों ने भद्रकाली मेले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर श्रदालुओ की सुविधाओ के लिये सुझाव देते हुये विभिन्न विभागों को मेले में व्यवस्थाएं करवाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया। समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव भगवान सिंह खुड़ी व वरिष्ठ सदस्य सुनील धूड़िया ने जिला कलेक्टर को बताया की समिति गत 35 वर्षो से भद्रकाली मेला में विभिन्न व्यवस्थायें करते आ रहे श्रदालुओ की सुविधाओ के लिये सुझाव देते हुये विभिन्न विभागों को मेले में व्यवस्थाएं करवाने के लिए निर्देशित करने का आग्रह करते हए बताया कि भद्रकाली मंदिर जाने वाले मोड़ से मंदिर तक सड़क की चौड़ाई 82 फुट है यह सड़क रिकॉर्ड में अतिक्रमण मुक्त है तथा संस्थाओं द्वारा निम कॉरिडोर बनाया जा चुका है लेकिन कुछ किसानों द्वारा उक्त रास्ते पर अतिक्रमण किया हुआ है अतिक्रमण मुक्त हो चुके हैं 1.5 किलोमीटर रास्ता काफी संकडा है उक्त अतिक्रमण मुक्त हो चुके रास्ते का सदुपयोग करते हुए पैदल श्रद्धालुओं के लिए उक्त मार्ग  समतल करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित करने का श्रम करें, मेला स्थल पर नाम मात्र  के शौचालय होने के कारण श्रद्धालुओं को शोच आदि  के लिए परेशानी का सामना है विशेष कर महिला श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

नगर परिषद हनुमानगढ़ को मोबाइल शौचालय भद्राकाली मेला क्षेत्र में मेला अवधि के दौरान उपलब्ध करवाने के निर्देशित करने का श्रम करने,  हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र की पार्किग जो कि देवस्थान विभाग द्वारा की जाती है जो कि मेला क्षेत्र के बिल्कुल बीचो-बीच मे है जिससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, गत वर्ष इस पार्किग के कारण सम्पूर्ण दिन मेला क्षेत्र में अव्यवस्था रही  थी। कृपया उक्त पार्किग को मेला क्षेत्र से बाहर बनाने हेतु देवस्थान विभाग को निर्देशित करने, भद्रकाली मोड़ से जे.आर. काॅटन फैक्ट्री तक अंधेरा पसरा रहता है रास्ते में रोशनी हेतु नगरपरिषद हनुमानगढ़ को आदेश जारी करने, टाउन क्षेत्र से भद्रकाली मन्दिर की तरफ मुख्य मेले के दिन चार पहिया वाहनो को अमरपुरा थेड़ी मोड़ पर ही पार्किग कर रोके जाने व पार्किग क्षेत्र से ई-रिक्शा को मेला क्षेत्र तक जाने,मेला क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सा दल मय रोगी वाहन दिनांक 22.03.2023 से 30.03. 2023 तक सुबह 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक उपस्थित रहने,मेला क्षेत्र में देवस्थान विभाग द्वारा नाम-मात्र की सफाई जाती है.

कृप्या सुचारू रूप से सफाई करने व मेला समाप्ति के पश्चात् सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का पूर्ण रूप से सफाई हेतु देवस्थान विभाग से करवाने, मेला क्षेत्र में सफाई, कचरा पात्र मय आॅटो टिप्पर व आगजनी की दुर्घटना रोकने हेतु दमकल वाहन हेतु नगरपरिषद हनुमानगढ़ से करवाने,मेला क्षेत्र में प्रथम नवरात्रा से मेला समाप्ति तक सरस दूध, दही, पनीर इत्यादि का बूथ लगाने,मेला क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था हेतु तीन टैंकर के लिए देवस्थान विभाग व एक ठण्डे पानी के टैंकर के लिए गंगमूल डेयरी से व्यवस्था करवाने,मुख्य मेले के दिन मेला क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं व दुकानदारों द्वारा लाउड स्पीकर उपयोग किया जाता है जिनमें कैसेट बजाई जाती है जिससे आने-जाने वाले श्रृद्वालुओं को व हनुमानगढ़ सेवा समिति जो कि मेला क्षेत्र में खोया-पाया केन्द्र का संचालन करता है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः निवेदन है कि देवस्थान विभाग को ध्वनि प्रसारण सयंन्त्र यथा स्थान व केवल सुचनायें प्रसारित करवाने,मेला क्षेत्र में नवरात्रों के अवसर पर प्रथम नवरात्रा से ही श्रृद्वालु प्रातः 4.00 बजे से पैदल यात्रा पर आने शुरू हो जाते हैं व देर रात्रि तक यात्रा जारी रहती है। कृपया अमरपुरा थेड़ी मौड़ से मन्दिर तक व मेला क्षेत्र में मुख्य मार्गों व मनियारी बाजार में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था से करवाने,मेला क्षेत्र में महिला यात्रियों हेतु टाट-पटियां लगाकर महिला शौचालय बनाये जाते हैं जो तेज हवा चलने पर उड़ जाते है जिससे महिला श्रृद्वालुओं को शर्मसार होना पड़ता है।

व्यवस्थित रूप से व्यापक मात्रा में महिला शौचालय बनाने व उनकी सफाई करवाने,टाउन से भद्रकाली मन्दिर की तरफ हनुमान स्वामी के खेत से हनुमान मन्दिर तक सड़क के दोनो तरफ के ब्रर्मस  बिल्कुल खतम है जिससे वाहन पलटने का खतरा रहता है। टाउन से भ्रदकाली मन्दिर तक सड़क रिपेयर करवाने,देवस्थान विभाग द्वारा वाहन पार्किग का ठेका दिया जाता है लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली की जाती है जिससे श्रृद्वालुओ का प्रतिदिन ठेकेदार से झगड़ा होता है। पार्किग स्थल पर निर्धारित दर का बोर्ड लगाने व समय समय पर जांच करने के लिए देवस्थान विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।