10 दिन से लापता था UPSC स्टूडेंट दीपक मीणा, मुखर्जी नगर की झाड़ियों में मिला शव, पढ़ें पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर दीपक की दिलदहला देने वाली तस्वीर वायरल है। दीपक का बॉडी पेड़ से लटकी हुई है। सोशल मीडिया पर #JusticeForDeepakMeena हैशटैग से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

442

यूपीएससी में प्री क्लियर करके मेंस की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मुखर्जी नगर इलाके में मिला है। मृतक की पहचान दीपक कुमार मीणा (Deepak Kumar Meena) के तौर पर हुई है। दीपक मूलरूप से राजस्थान के जिला दौसा के गांव बालिन के रहने वाले थे। पिता चंदूलाल ने बताया कि दीपक ने यूपीएससी का ऑनलाइन कोर्स लेकर जयपुर में रहकर इसी साल प्री क्लियर किया था।

जब प्री क्लियर हुआ तो उसी इंस्टिट्यूट ने मेंस की तैयारी के लिए दिल्ली बुला लिया। उनका बेटा दीपक पहली बार जुलाई महीने में दिल्ली के मुखर्जी नगर में आया था। वहां पीजी में रहकर तैयारी कर रहा था। पिता के मुताबिक आखिरी बात 10 सितंबर को रात 8 बजे बात हुई थी। इसके बाद 11, 12 सितंबर को फोन नहीं आया तो चिंता हुई। 13 सितंबर को उन्होंने फोन मिलाया तो दीपक का नंबर स्विच ऑफ था। जिसके बाद गांव के आठ-दस लोग दिल्ली आए।

सबसे पहले मुखर्जी नगर पीजी पहुंचे। जहां दो रूममेट ने बताया कि वह 11 तारीख को 11 बजे के बाद से नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने दीपक को आसपास खोजा। इंस्टिट्यूट में भी पता किया। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली। पिता चंदू लाल ने 14 तारीख को मुखर्जी नगर थाने पहुंचकर बेटे दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की कंप्लेंट दी। पुलिस ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज की।

ये भी पढ़ें: 23 सितंबर Aaj Ka Rashifal: शुभ योग का लाभ वृश्चिक, धनु, मीन समेत अन्य 5 राशियों को मिलेगा

कहां मिला दीपक कुमार मीणा का शव
शुक्रवार को दीपक का शव उस इंस्टिट्यूट की लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिला, जहां से दीपक तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ने फरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या और अन्य एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: अजमेर में भू-माफिया गिरोह ने शहर में मचाया आतंक,अंधाधुंध फायरिंग, स्कॉर्पियो से कुचले लोग, देखें VIDEO

पिता का कहना है अगर कोई छात्र क्लास में नहीं आ रहा है तो उनकी तरफ से परिवार को सूचना देनी चाहिए थी। न ही कोई रिकॉर्ड उनके पास था कि वह कितने बजे आया, कितने बजे गया। परिवार ने आत्महत्या पर शक जता है। उनका मानना है कि दीपक की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें: क्या है Coldplay, टिकट के लिए क्रेंजी हुए इंडियंस, जानें सबकुछ

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

सोशल मीडिया पर उठने लगी न्याय की मांग
सोशल मीडिया पर दीपक की दिलदहला देने वाली तस्वीर वायरल है। दीपक का बॉडी पेड़ से लटकी हुई है। सोशल मीडिया पर #JusticeForDeepakMeena हैशटैग से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।