दलित के घर बना मिड डे मील, स्‍कूली छात्रों ने खाने से किया इनकार

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक बार फिर दलितों के प्रति अपमान की खबर आई है। यहां सामान्य जाति के स्कूली छात्रों ने दलित के घर बना हुआ मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया है।

0
510

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक बार फिर दलितों के प्रति अपमान की खबर आई है। यहां सामान्य जाति के स्कूली छात्रों ने दलित के घर बना हुआ मिड डे मील खाने से इनकार कर दिया है।  खाना बनाने वाली दलित महिला के बच्चे ने कहा कि 12 बच्चे खाना खाते हैं, बाकी बोलते हैं कि हमें नहीं खाना क्योंकि तुम हमारी बिरादरी के नहीं हो।

इस पर हेडमास्टर ने कहा कि खाना स्कूल के किचन में बनना चाहिए, किसी के घर में नहीं। खाना किसी के घर में बना है इसलिए बच्चे हिचकिचा रहे हैं।