आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी: ये 24 कंपनियां रेस में हुईं शामिल

0
474

मुम्बई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स की नीलामी सोमवार को शुरू हो चुकी है। रिलायंस जिओ, स्टार इंडिया, फेसबुक, ट्विटर, अमेजन जैसी 24 देसी-विदेशी दिग्गज कंपनियों के होड़ में कूदने से रेस काफी रोमांचक हो गई है। बीसीसीआई ने भी उम्मीद जताई है कि इस बिक्री से उसे 20 हजार करोड़ रुपए तक की कमाई हो सकती है। बोर्ड वर्ष 2018 से 2022 तक पांच वर्षाें के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स की बिक्री करेगा। बीसीसीआई ने मई में ही निर्णय किया था कि वर्ष 2018 से 2022 तक पांच वर्षों के लिए आईपीएल के प्रसारण और डिजिटल राइट बेचे जाएंगे।

7 कैटेगरी में लगेगी बोली 
पहले बीसीसीआई तीन कैटेगरी में ही नीलामी करता था। इसमें भारत में टीवी राइट्स, भारत में डिजिटल राइट्स और शेष विश्व में टीवी डिजिटल राइट्स शामिल थे। इस बार सात कैटेगरी बनाई गई है। भारत में टीवी राइट्स और भारत में डिजिटल राइट्स की कैटेगरी बनी रहेगी। इसके अलावा अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और शेष विश्व की कैटेगरी भी बनाई गई है। इन पांच कैटेगरी में टीवी और डिजिटल राइट्स दोनों शामिल होंगे।

454% ज्यादा में बिके थे स्पॉन्सरशिप राइट्स 
चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने हाल ही में 2018 से 2022 तक के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स 34.1 करोड़ डॉलर (2176 करोड़ रुपए) में खरीदे। यह 2012 की तुलना में 454% ज्यादा रकम है।

दस साल में चार गुना बढ़े टीवी दर्शक, कमाई तीन साल में 85 फीसदी बढ़ी 
-आईपीएल-1को दुनिया भर में 10.2 करोड़ दर्शकों ने टीवी पर देखा था। वहीं, आईपीएल 10 को 40 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा।
-आईपीएल-10का ट्विटर पर 60 लाख बार जिक्र हुआ। आईपीएल-9 की तुलना में दोगुना। फेसबुक पर भी ऐसी ही ग्रोथ दर्ज की गई।
-सोनीपिक्चर नेटवर्क की विज्ञापन से होने वाली आय आईपीएल-7 के सात अरब डॉलर की तुलना में आईपीएल-10 में 13 अरब डॉलर तक पहुंच गई। तीन साल में 85% की बढ़ोतरी।

ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण धाकड़ महिला तो नहीं, फिर क्यों चुनीं गई रक्षामंत्री

2008 में 8200 करोड़ में बिके थे राइट्स 
-इससे पहले आईपीएल के मीडिया अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास थे, जबकि स्टार इंडिया के पास लीग के डिजिटल अधिकार थे। दोनों कंपनियों के अधिकार 2017 में समाप्त हो गए हैं।

-साल 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 10 वर्षाें के लिए 8200 करोड़ रुपए में आईपीएल मीडिया राइट हासिल किए थे। वहीं, 2015 में नोवी डिजिटल को तीन साल के लिए ग्लोबल डिजिटल अधिकार 302.2 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।

ये 24 कंपनियां होड़ में 

2018 से 2022 तक पांच साल के लिए होगी मीडिया राइट्स की बिक्री रिलायंस जियो, स्टार इंडिया, फेसबुक, ट्विटर और अमेजन भी कतार में हैं।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)