ओवैसी बोले लो मैंने भी दिया तीन तलाक, ‘एक कांग्रेस को, एक अखिलेश को और एक तलाक मोदी को’

0
438

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक के मुद्दे पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाल ही में दिए गए बयान पर नाटकीय अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को पत्रकारों ने जब उनसे तीन तलाक पर टिप्पणी जाननी चाही तो उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा ओवैसी ने कहा, ‘लो मैंने भी तीन तलाक दे दिया है। एक तलाक कांग्रेस को, एक अखिलेश को और एक तलाक मोदी को।’

दरअसल, एक दिन पहले ही केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन तलाक के मुद्दे पर बयान दिया था कि यूपी चुनावों के बाद केंद्र सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर कोई फैसला ले सकती है। उन्होंने इसे महिलाओं के अधिकारों का हनन बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर दुनिया के 20 इस्लामिक देश तीन तलाक को नियंत्रित कर सकते हैं तो हिदुस्तान में इसे शरीयत के खिलाफ कैसे माना जाए। इसके साथ ही कानून मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार समाज के कुरीतियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रविशंकर प्रसाद ने ने कहा कि तीन तलाक का मामला धर्म से नहीं, महिलाओं के सम्मान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार आस्था का सम्मान करती है लेकिन इबादत और सामाजिक बुराई एक साथ नहीं रह सकती। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से भी कहा कि वे लोग इस विवादित मुद्दे पर अपना रुख साफ करें।

गौरतलब है कि ओवैसी तीन तलाक का समर्थन करते हैं। ओवैसी ने बीते दिनों तमिलनाडु में हुए जलीकट्टू आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा था कि तीन तलाक के मुद्दे पर देश के मुसलमानों को भी एकजुट हो जाना चाहिए।