संस्कृत के श्लोक याद ना होने पर उतरवाई छात्राओं की स्कर्ट

0
1187
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।  एक स्कूल में होमवर्क पूरा ना होने पर छह छात्राओं को पहले दिन मुर्गा बनाया गया। इतना ही नहीं दूसरे दिन उन सभी छात्राओं को भरी क्लास के सामने स्कर्ट उतरवाकर घुमाया गया। इतने से भी सजा पूरी नहीं हुई। पीड़ित छात्राओं की उसी स्थिति में फोटो भी खींची गई।

ये शर्मसार घटना सोनभद्र जिले के विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं के साथ हुई। मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब छात्राओं ने अपने साथ हुई इस तरह की घटिया हरकत की जानकारी अपने मां-बाप को दी। छात्राओं ने बताया स्कूल की प्रिंसिपल मीना सिंह संस्कृत का क्लास लेती हैं। मीना सिंह ने छात्रों को 15 श्लोक कंठस्थ करने का होमवर्क दिया था। जो कि पूरा ना होने के कारण उन्होंने ऐसी सजा दी।

जिसके बाद मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा। 4 फरवरी की इस घटना की शिकायत सोमवार को डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के सामने की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मीना को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही घटना की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया है।

ये भी पढ़ें: