मो.कासिम की ये Viral तस्वीर आपसे सवाल पूछ रही है, जवाब जरूर दें!

0
490

लखनऊ: सोशल मीडिया पर आज के दिन योग की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें से कुछ लोगों को पसंद आ रही है तो कुछ लोग देखकर भी अनदेखा कर आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक और ऐसी तस्वीर है जिस पर केवल कुछ लोग ही चर्चा कर रहे हैं और बाकी सब शांत है।

ये वायरल होती तस्वीर उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है। हापुड़ जिले में मोहम्मद कासिम और 60 साल के एक बुजुर्ग समीउद्दीन को भीड़ ने गाय चुरा कर काटने के नाम पर मारा। जिसमें से मौके पर ही मोहम्मद कासिम की मौत हो गई जबकि समीउद्दीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो एफआईआर में इसे ‘रोड रेज’ का मामला बताया गया है।

अब बात इस दर्दनाक तस्वीर की। खून से लथपथ जिस इंसान को चार लोग हाथ-पैर पकड़ कर लटकाते ले जा रहे हैं, वो मोहम्मद कासिम ही है। पुलिस की मौजूदगी में कासिम को कैसे ले जाया जा रहा है आप खुद तस्वीर में देख सकते हैं। तस्वीर देखने के बाद क्या आप बता सकते हैं कि दोषी कौन है? हर कोई पुलिस और भीड़ को दोष देगा लेकिन क्या ये व्यवस्था रोकी नहीं जा सकती। क्या ऐसे अपराध नए है। क्या भीड़ को ऐसा कदम उठाना चाहिए। क्या बिना पड़ताल किए पुलिस को रोड रेज का केस बना देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस तस्वीर पर अपने विचार लिख रहे, गुस्सा दिखा रहे। बाकि जो एक बड़ा तबका है वह या तो फिटनेस चैलेंज में मशरूफ है या किसी अन्य चीज में। ऐस तस्वीरों और सही मुद्दों पर हमारे समाज में काफी देरी से आवाज उठती है और जब तक आवाजें बुलंद होनी शुरू होती है तब तक मामला शांत करने की अधिकारी पुरी व्यवस्था कर चुके होते हैं।

आपको बता दें मानवाधिकारों पर काम करने वाली संस्थाएं भी अभी तक इस तस्वीर पर चुप्पी साधे हुए ही है। अब कौन किस्से सवाल पूछे क्योंकि आज तो सभी अधिकारियों को फिट रहने का घुमार चढ़ा है। जब उतर जाएगा तब सवाल पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं