गाजियाबाद में एक छात्रा को स्नैचर ने मौत के कगार पर पहुंचा दिया। दरअसल, NH9 पर लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक बीटेक छात्रा को ऑटो से खींचकर नीचे गिरा दिया था। छात्रा की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मसूरी थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं अब रविवार को पुलिस ने मसूरी के गंगनहर पटरी पर मुठभेड़ के दौरान बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को मार गिराया। जीतू को गोली लगने के बाद देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वारदात में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था।
ये भी पढ़े : इजराइल-हमास जंग पर सोनिया गांधी ने ऐसा क्या सच लिख डाला की आर्टिकल हुआ वायरल?
डीसीपी देहात विवेक चंद ने बताया कि छात्रा से हुई घटना के मामले में, मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र पंत ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही थाने में तैनात दो अतिरिक्त इंस्पेक्टर पुनीत कुमार और तनवीर आलम को भी लाइन भेजा गया है। रविंद्र पंत के स्थान पर सिहानी गेट थाने से नरेश शर्मा को मसूरी थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
कीर्ति के साथ यह घटना तब हुई जब वह NH-9 पर ऑटो में बैठकर कॉलेज से घर जा रही थीं। उनके पिता रविंद्र रेलवे में लोको पायलट हैं। महीने भर पहले बेटी का एडमिशन बीटेक (कंप्यूटर साइंस) में कराया था। कीर्ति ABES कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं। घायल कीर्ति को हापुड़ के अस्पताल में एडमिट किया गया था। रविवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े : Google Map में बदला देश का नाम? सर्च करने पर राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखने लगा नया नाम
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ऑपरेशन के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां डॉक्टर ने 72 घंटे का समय दिया था। इस दौरान सभी उम्मीद लगा रहे थे कि बहादुर बेटी कीर्ति इस जंग को जीतेगी लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद उसके सिर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था। इसके अलावा उसे अन्य चोट भी आई थी।
इस घटना के बाद लापरवाही करने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में धारा लगाने को लेकर पुलिस की आलोचना की गई थी। छात्रा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस ने इसमें सिर्फ 392 के तहत केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़े : अमेरिका में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर3’ के पहले दिन की बुकिंग ने उड़ाया गर्दा
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।