नए साल की पार्टी के दौरान छात्र को छत से फेंका

0
367

उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में नए साल की पार्टी अचानक उस वक्त मातम में बदल गई। जब एक छात्र को होस्टल की छत से नीचे फेंक दिया गया, और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जनपद के शिवाजी नगर में होस्टल में रहने वाला अंकुर नाम का व्यक्ति शनिवार और रविवार की रात्रि में घर की छत पर नववर्ष की पार्टी मना रहा था। इसी बीच उसका अपने दोस्तों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसे छत से धक्का दे दिया गया, जिससे वह छत से गिरकर घायल हो गया।

घायलावस्था में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच उसके सहपाठियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।