हनुमानगढ़। शिक्षा की अलख जगाने वाले महापुरुषों की स्मृति में मनाए जा रहे शिक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत भुन्नावाली ढाणी में रविवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल रहे, जिन्होंने इस प्रतिमा को गांव को भेंट स्वरूप प्रदान किया। प्रतिमा अनावरण समारोह में नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रण्वां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, डॉ. अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष विनोद कंडा, कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रशासक माड़ी देवी, एडवोकेट प्रेमराज नायक, प्रमोद सोनी, मुकेश भार्गव, सुनील भारतीय, रामप्रताप भाट, वरिंदर मेघवाल, हरदीप सिंह रोडिकपूरा, बलदेव सिंह, प्रमोद सोनी, मुकेश भार्गव, सुनील भारतीय, अमित माहेश्वरी, कुभाराम जिनागल, कंवरपाल सहित कई गणमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने चौक के चारों ओर स्टील की ग्रिल लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्थल सामाजिक समरसता और प्रेरणा का केंद्र बनेगा। विधायक गणेशराज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब अंबेडकर जैसे समाज सुधारकों के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति न केवल बाबा साहेब के योगदान की याद दिलाएगी, बल्कि समाज के नवनिर्माण में शिक्षा और समानता के महत्व को भी रेखांकित करेगी। एडवोकेट प्रेमराज नायक ने कहा कि बाबा साहेब और फुले जी ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार माना और अपने जीवन को वंचित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित किया। आज उनकी शिक्षाएं समाज को जागरूक बना रही हैं और नई पीढ़ी को दिशा प्रदान कर रही हैं।
कार्यक्रम में सुमेर सिंह, मदन मेघवाल, भूराराम मेघवाल, बिल्लू बणी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया।
इस आयोजन ने न केवल गांव में उत्साह और जागरूकता का संचार किया, बल्कि शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय जैसे मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा की। ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को बाबा साहेब के विचारों से जोड़ने का कार्य करेगी।
कार्यक्रम में गायकार बजरंग राठी ने बाबा साहेब से प्ररेणा लेने वाले गीतों की प्रस्तुति देकर खुब तालिया बटौरी।
इस मौके पर लालचंद कटारिया, बलजिन्द्र बराड़, संदीप कंग, जयदेव मुण्ड, ओमप्रकाश बरोड़, बीरबल, भादरराम सेवटा, तेजाराम तंवर, सुभाष बरोड़, दयाराम बिरट, हनुमान प्रसाद कड़वासरा, जयदेव मुण्डा, साधुराम बिरट, ओम प्रकाश मेहरड़ा, हरीराम गुडेसर, चन्द्रप्रकाश, ताराचंद भरनावा, प्रेम सिंह शेखावत, पोखर मेव, बजरंग राठी, भागीरथ गेदर, भैराराम सोलंकी, कंवरपाल, माडीदेवी, ईश्वरराम गुडेशर, इन्द्राज गुडेशर, ख्यालीराम बिरट, रतीराम गेदर, मनीराम कारगवाल, रामेश्वर कारगवाल, प्रेम पूनिया, प्रकाश बरोड़, लालचंद सेवटा, दीपाराम सोलंकी, बीरबल, विनोद डाल, विनोद घोड़ेला, कालुराम गेदर, सेवाराम शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।