जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही , मास्क लगाने की अनिवार्यता हर व्यक्ति समझे : जिला कलक्टर नकाते

0
281

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित जोन 8 के सी एफ सी सदस्यो की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता मे शिवाजी पार्क मे आयोजित की गई ।
वार्ड संख्या 25, 26, 47 और 48 के सदस्यो की इस संयुक्त मीटिंग मे जिला कलक्टर ने कमेटी सदस्यो के साथ संवाद कर अभियान मे आ रही समस्याओ के बारे मे जानकारी लेने के साथ ही स्वयं सुरक्षित रहते हुए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के साथ साथ जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही को घर घर तक पहुंचाने और जन जागरूकता पैदा करने का आव्हान किया गया ।
स्वयं सेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित इस बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर एन के राजोरा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी एवं सी एम एच ओ डाॅक्टर मुश्ताक खान ने जन जागरूकता अभियान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा , पूर्व पार्षद मनीष देव पालीवाल एवं प्रतिभा माली ने कच्ची बस्तियों मे मास्क उपलब्ध कराने के साथ नगर परिषद द्वारा सभी गली मौहल्लो मे सेनिटाईजिंग करवाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
बैठक मे स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला कलक्टर सहित सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट एवं शरीर के तापमान की जांच कर जानकारी एवं उचित परामर्श दिया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।