बेमौसम बरसात व ओले किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई

0
119

हनुमानगढ़। बेमौसम बरसात व ओले किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई है। हनुमानगढ़ के गाँव पक्काभादवा व नजदीक के गांवों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाता किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।किसानों की सेकड़ो एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। फसल की स्थिति देखकर किसान सदमे में हैं।  किसान प्रतिनिधि संदीप गोदारा ने कहा कि पक्काभादवा सहित जिले के अन्य गांवों में तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। बात फसलों की करें तो तेज हवाओं से गेहूं, सरसो व चना की खड़ी फसल गिर गई है। सरसों की फसल भारी नुकसान हुआ है। मौसम की बेरुखी से अन्नदाताओं का कलेजा मुंह में आ रहा है। खेतों में कटाई करने योग्य खड़ी पकी सरसों, चना आदि की फसल बार बार हो रही बरसात तथा ओले की चपेट में आने की संभावना से किसान खासे चिंतित है। वहीं गेहूं की गलेब लिए खड़ी फसल भी गिर कर खराब होने की संभावना चिन्ता का कारण बनी हुई है। कई जगह फसल पूर्व में हुई बरसात से खराब हो चुकी है। किसान बद्री भादू , जयसिंह गोदारा एवं संदीप भादू ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवरकर किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा दिया जाए जिससे कि किसानों को राहत मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।