एन टी टी टीचर्स का 25 दिवसीय ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण सम्पन्न

0
110

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एनटीटी टीचर जिनका समायोजन महिला एवं बाल विकास विभाग से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किया गया 25 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जानकारी के अनुसार कैलाश जांगिड़ ने बताया कि समापन कार्यक्रम में संस्थान के उपाचार्य भगवान दास वैष्णव की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ व्याख्याता कैलाश जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर सभी संभागीयो को इस प्रशिक्षण मैं नर्सरी के बच्चों को किस प्रकार शिक्षा दी जानी चाहिए इन कौशलों से सभी को अवगत कराया गया 25 दिन की अवधि में प्रतिदिन शिक्षा मनोविज्ञान अंग्रेजी वार्तालाप के कौशल शिक्षा सिद्धांत एवं कला शिक्षा की जानकारी दी गई इस अवसर पर अतिथियों ने शिविर की उपादेयता से अवगत कराया क्योंकि यह प्रशिक्षण पूर्ण होने पर ही शिक्षा विभाग में समायोजन स्थाई रूप से माना जाएगा प्रशिक्षण में 92 शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लिया एवं संभागीयो ने शिविर में 25 दिन तक रह कर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त किया यह प्रशिक्षण दो चरणों में होगा प्रथम चरण 21 मार्च से प्रारंभ होकर आज पूर्ण हो गया दूसरा चरण जून में संपन्न होगा इसके बाद इन प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा संपन्न होगी एवं परीक्षा में सफल होने पर इन्हें ब्रिज कोर्स उतीर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।