आजादी के बाद रघुनाथपुरा से भीमनगर ढीकोला तक कच्ची गड्ढे वाली सड़क

0
126

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा आजादी के पश्चात से शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढीकोला उप तहसील मुख्यालय पर क्षेत्रवासियों के आने और जाने के लिए रघुनाथपुरा से भीमनगर से ढिकोला की गांव से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कच्चे मार्ग पर एक से डेट फिट के गड्ढे और सड़क के दोनों तरफ कटीली झाड़ियां बबूल उगे हुए हैं
जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने बताया कि आजादी के पश्चात से रघुनाथपुरा भीमनगर और ढिकोला को जोड़ने वाली कच्ची सड़क की दुर्दशा की वजह से क्षेत्रवासियों को मृत्यु तुल्य कष्ट का सामना करना पड़ता है उप तहसील मुख्यालय पर विभिन्न गांव जैसे खेड़ी जीवराजपुरा अमरपुरा मदनपुरा मिडोलिया रामपुरा रघुनाथपुरा चलानिया भीमनगर और ढीकोला से कोटडी चारभुजा नाथ, कोटडी, चलानिया भैरू नाथ, शक्तिपीठ मा झांतला माता के जाने का मुख्य मार्ग है प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की अनदेखी की वजह से सार्वजनिक विभाग आंखें बंद कर बैठा है स्थानीय ग्रामीण धन्ना राम मीणा ने बताया कि संबंधित विभागों को अनेकों बार चिट्ठी लिखने के बाद भी आज तक संबंधित विभाग के अधिकारी ने सुध नहीं ली भीमनगर राजस्व ग्राम और शाहपुरा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है आज तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी आश्वासन देते रहे और और गड्ढों में ग्रेवल तक नहीं डलवा पाए और जंगल सफाई भी नहीं कर पाए क्षेत्रवासियों को कोई भी हादसा आगजनी बीमार हो जाए या आपातकालीन प्रसव के लिए जिला मुख्यालय राजकीय जिला चिकित्सालय शाहपुरा से एंबुलेंस 108 अग्निशमन यंत्र आदि आपातकाल में भी शीघ्र नहीं पहुंच सकते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।