रेयान कॉलेज में निर्विरोध चुनाव समपन्न, शुभम गिल बने अध्यक्ष

0
254

हनुमानगढ़। छात्र संघ चुनावों का शंखनाद सोमवार से नामाकंन पत्र दाखिल के साथ हुआ। इस वर्ष पहली बार जंक्शन के रेयान कॉलेज में निर्विरोध चुनाव समपन्न हुए। निर्विरोध चुनावों में शुभम गिल को अध्यक्ष, राधव नागपाल को उपाध्यक्ष, सिलिका बंसल को महासचिव व स्नेहा खिच्ची को सहसचिव नियुक्त किया गया। उक्त सभी प्रतियाक्षियों को जाट क्लब हनुमानगढ़ का सर्मथन रहा है। एनएसयूआई नेता सद्दाम हुसैन ने बताया कि पहली बार रेयान कॉलेज में निर्विरोध चुनाव समपन्न हुए है। उन्होने बताया निर्विरोध चुनाव छात्र हित में तो है साथ ही साथ छात्रों की एकता भी है। छात्र संघ चुनाव समपन्न होने के बाद छात्रों ने विजयी रैली निकाली जो रेयान कॉलेज से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होती हुई जोडकिया फाटक, सिविल लाईन, जिला कलैक्ट्रैट, नई धान मण्डी, जंक्शन मुख्य बाजार, टाउन जंक्शन रोड़, टाउन बाजार होते हुए टाउन धान मण्डी में समपन्न हुई। इस मौके पर धीरू बलिहारा, मोहित गोदारा, डीसी चौधरी, ओमकार अरोड़ा, भीम चौधरी,रवि  सहारण, शाहिद खान, सद्दाम हुसैन, अर्शदीप टोकन, बलराज मान, मनदीप मान, सन्नी गिल, जगदीप धालीवाल, ऋषभ बंसल, लवदीप बराड़, ओकार, शुभम सोनी, हरमन सरां, शान्तनु बब्बर, एकम गिल, नरजिन्द्र जोहल, टैफी जोहल, खुशनीत जोहल, अमन बाठ, लवदीप, हैप्पी व अन्य छात्र मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं