संयुक्त किसान मोर्चा ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली

0
225
हनुमानगढ़। किसान आन्दोलन के चलते सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हनुमानगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। ट्रैक्टर रैली टाउन सैन्ट्रल पार्क से शुरू होकर जंक्शन भगत सिंह चौक पर समपन्न हुई। रास्ते में किसान प्रतिनिधियों ने किसानों के लिए चाय पकौड़े का भण्डारा लगाया। किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर लोकतंत्र की हत्या कर हमले किये जा रही है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से देश भर में ट्रैक्टर रैली प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय तक चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र की सरकार ने एमएसपी कानून लागू करने की बात कही थी। जो लागू नहीं किया गया। साथ ही सरकार कई किसान विरोधी कानून भी लेकर आई।
इसी को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। किसानों ने अनेकों ज्ञापन के माध्यम से सरकार से शांतिप्रिय वार्ता करने का प्रयास किया गया व एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, 10 साल पुराने ट्रैक्टर पर लगाई गई रोक को हटाने, बकाया फसल बीमा क्लेम तुरंत दिलाने और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किए जाने की मांगे की, जिसके बाद भी सरकार ने किसानों की बात पर गौर नही किया, जिसके बाद किसान प्रोटैस्ट करने का मजबूर है, परन्तु शांतीप्रिय आन्दोलन को भी सरकार कुचलने का काम कर रही है, जिसे किसान बर्दाशत नही करेगे। किसानों ने ट्रैक्टर रैली के बाद ऐलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हनुमानगढ़ का किसान आन्दोलन उग्र करेगा और आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को जरूर जवाब देगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।