किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन में रोष मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन

0
330

राकेश टिकैत पर हमले की किसान नेताओं ने की कड़ी निंदा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
हनुमानगढ़ 
– किसान नेता राकेश टिकैत पर राजस्थान के अलवर जिले में हुए जानलेवा हमले के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के आव्हान पर हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में इलाके के किसान नेताओं की अगुवाई में भारी संख्या में किसान एवं मजदूरों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम का एक मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। मांग पत्र में संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के द्वारा मांग की गई कि किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले शेष सभी हमलावरों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करें और राकेश टिकैत पर हमले के षड्यंत्र का पूरा खुलासा हो एवं साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो भी लोग इस हमले में शामिल है उन सभी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मांग पत्र देने जाने से पहले धान मंडी के यार्ड में में किसानों एवं मजदूरों की हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़ ने कहा कि साथी किसान नेता राकेश टिकैत पर कल जिस तरह से राजस्थान के अलवर में जानलेवा हमला किया गया उससे यह बात साफ हो गई है कि केंद्र सरकार किसानों की एकजुटता और पूरे देश के किसानों की ताकत से बुरी तरह घबरा चुकी है और अब घबराहट में किसान नेताओं के खिलाफ इस तरह के षड्यंत्र रच रही है देश का किसान इस तरह के षड्यंत्रो को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

वही सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता अवतार सिंह बराड़,गुरूपरविंदर सिंह मान,रेशम सिंह मानुका,मनदीप खोसा,रविंद्र सिंह चकज्वालासिंह वाला,रामेश्वर चांवरिया,राधा सिंह खोसा श्रमिक नेता आत्मा सिंह,बलदेव मक्कासर,आमिर खान आदि ने एक सुर में कहा कि कल जिस तरह से हमारे किसान नेता राकेश टिकैत पर असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला किया गया उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अवतार सिंह, आत्मा सिंह, बलदेव सिंह मक्कासर, ओम स्वामी, छिन्दा पेसिया, गुरपिन्द्र सिंह, काला सिंह मान, आमीर खान, वली शेर, कर्मवीर सिंह, भल्ला सिंह मान,करणवीर सिंह,मन्ना सिंह,सद्दाम हुसैन,जस्सू जैलदार,शिवेंद्र शेरी,महेंद्र ओझा,मलकीत सिंह बाजीगर,महावीर सियाग,जगदेव ढिल्लो,सुखराज सिंह दंदीवाल,बीएस पेंटर,गुरदेव सिंह,जगजीत सिंह,राकेश सहारण,अजीत सिंह,सुखी नेहरा,शैलेंद्र मेघवाल,जावेद खान,सुखविंदर सिह,कुलदीप सिंह,सर्वजीत सिंह सहित भारी संख्या में किसान मजदूर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।