संयुक्त किसान मोर्चा ने किया कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन

0
111

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर हनुमानगढ़ जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गई  कि  दो साल पुर्व  लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ा कर 5 किसानों की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में आज पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अभी तक पद पर बने हुए हैं और अपने बेटे को बचाने में लगे हुए हैं इस देश के किसानों और आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। भारत सरकार द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासन को आज तक भी पूरा नहीं किया जा रहा है जिस से देश के किसान व मजदूर वर्ग में भारी असंतोष और गुस्सा व्याप्त है।

किसान आंदोलन कि लम्बित  मांगे  भारत सरकार द्वारा पुरा करने का आश्वासन व भरोसा दिलाया गया था जिसमें प्रमुखत्य लखीमपुर खीरी में किसानों को भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा अपनी गाड़ी के निचे कुचल कर मार दिया गया था लेकिन आज तक सरकार द्वारा केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाया गया और ना ही उसे गिरफ्तार किया गया जिंससे पता चला है कि देश कि संविधान और लोकतंत्र के प्रति केन्द्र की मोदी सरकार कितनी असंवेदनशील है।

कार्यक्रम में किसान नेता कॉमरेड रामेश्वर वर्मा , मजदूर नेता कामरेड आत्मा सिंह, कामरेड रघुवीर वर्मा,कामरेड बहादुर सिंह चौहान कॉमरड शेर सिंह शाक्य किसान नेता रेशम मनुका,ओम स्वामी, मेज़र सिंह, विनोद राय सिंह जाखड़ बंसरी वाला,राय साहब चाहर ,ओम जांगू,मुकद्दर अली, शिव कुमार, सुल्तान खान, अमित कुमार, गुरनायब सिंह आदि किसान और मजदूर नेता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।