संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ाशाहपुरा क्षेत्र के अखिल राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी के द्वारा तहसीलदार को सौंपा और बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जयपुर एवम् भीलवाड़ा के आव्हान पर 15 सूत्री मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं करने से विवश होकर आंदोलन के क्रम में शाहपुरा तहसील / ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कैलाश चंद्र कहांर के नेतृत्व में उप खंड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री जी, माननीय मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। कि कार्मिकों की लंबे समय पर न्यूनतम वेतन 26000 रुपए करने, सामंत कमेटी की सिफारिश लागू करने, माह जनवरी 2019 से जून 2021 तक का मंहगाई भत्ता एरियर का नकद भुगतान, 7,14,21,28 एवम् 32 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति के पद का वेतनमान, संविदा कार्मिकों को नियमित करने , समस्त संवर्ग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने,ग्रामीण कार्मिकों को 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता देने , स्थानांतरण नीति लागू करने आदि की मांग की गई है।यदि इन पर गंभीरता पूर्वक विचार निर्णय नहीं किया गया तो महासंघ प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई प्रतिनिधिमंडल में तहसील अध्यक्ष कैलाश कहार बृजराज सिंह महेश कुमार रज्जाक मोहम्मद प्रवीण कुमार कृष्ण कुमार हरिओम राव बंटी कहार राजेश कुमार दिनेश कुमार महेश कुमार रैगर ओम प्रकाश योगी बजरंग लाल सैनी डूंगरराम दिव्या मीणा निर्मल रेगर ललिता यादव आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।