लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के द्वारा बेटियों के साथ अनूठा सार्थक प्रयास

0
206

लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सचिव महक गर्ग ने बताया कि त्योहार तभी सार्थक होते हैं जब सभी के चरणों पर मुस्कुराहट हो इसी से प्रेरित होकर हमने निर्णय लिया इस बार की दीपावली हम अपनी बेटियों के साथ बनाएंगे सूर्यनगर स्थित सरकारी स्कूल की लगभग 70 बेटियों को पटाखे व मिठाइयों का वितरण कर बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। बीजेपी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने लायंस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंगला, कोषाध्यक्ष जैकी गुप्ता, संरक्षक राधेकृष्ण सिंगला, भूतपूर्व अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा व राजेश दादरी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब द्वारा आज समाज को एक सकारात्मक मैसेज दिया गया जिससे कि और भी लोग इससे प्रेरित होकर जरूरतमंद परिवारों या बेटियों के साथ दीपावली का उत्सव धूमधाम से बनायेंगे। इसके लिए सभी साथी साधुवाद के पात्र है‌।
सूर्य नगर स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक बेगाराम व अध्यापिका दीक्षा अरोड़ा ने बताया कि आज का दिन बेटियों के लिए अनोखा दिन बन गया बेटियों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बनती है सभी बेटियों ने लायंस क्लब के साथियों के साथ अनार ,फुलझड़ी व पटाखे बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। आज के दिन को बेटियों के लिए स्पेशल बनवाने के लिए लांयस क्लब के सभी साथियों को सैल्यूट और हमें आशा ही नहीं उम्मीद है कि आगे भी इस तरह से बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य सभी साथी करते रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।