अनूठी पहल – ये दिवाली, नन्ही-मुन्नी मुस्कान वाली अभियान जारी

0
62

हनुमानगढ़। रूकमणी देवी सुखराम सहू ट्रस्ट द्वारा ये दिवाली, नन्ही-मुन्नी मुस्कान वाली अभियान जारी है। उक्त अभियान में शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शनिवार को टाउन बाजार में कमल गाबा ने अपने प्रतिष्ठान में पड़े पूराने स्टॉक के बिल्कुल नये कपड़े, जिन्स सहित अन्य सामग्री ट्रस्ट सदस्यों को भेंट की। कमल गाबा ने बताया कि  रूकमणी देवी सुखराम सहू ट्रस्ट द्वारा अनूठी मुहिम शुरू की गई है जो बेहद सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंद परिवार के बच्चों को ठण्ड में तन ढकने के लिए कपड़े तो मिलेगी साथ ही दीपावली के त्यौहार पर उनके घरों में खुशीयां भी फेलेगी। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम सहू ने बताया कि उक्त अभियान के तहत स्वेच्छा से जो लोग बच्चों के पूराने कपड़े या अन्य घरेलु समान ट्रस्ट को देगे तो उसे अच्छे से धुलवाकर व ड्राईक्लीन करवाकर शहर की कच्ची बस्ती में निवास कर रहे चयनित व जरूरतमंद परिवार के लोगों को वितरित की जायेगी। उन्होने शहरवासियों से अपील की है कि अपने बच्चों के छोटे हुए या अन्यूज़्ड कपड़ो का योगदान कर इस मुहीम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस मौके पर वेबू डिजिटल से प्रमोद वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।