अनुठी पहल – श्रीश्याम बुक समिति जरूरतमंद बच्चों के देगी निःशुल्क पुस्तक पुस्तिकाएं

0
187

हनुमानगढ़। श्रीश्याम बुक समिति द्वारा बुधवार को जंक्शन मुख्य बाजार में बुक स्टोर की शुरूवात की गई। उक्त बूुक स्टोर का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय, नगरपरिषद पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल, संरक्षक आशीष विजय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समिति के सदस्य मोंहित गुप्ता ने बताया कि उक्त बुक स्टोर पर समिति द्वारा अनुठी पहल करते हुए जिस बच्चे के माता पिता नही है उसे निःशुल्क पुस्तक, पुस्तिकाएं एवं हर जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होेने बताया कि समिति द्वारा एक सर्वे कर प्रत्येेक स्कूल से लिस्ट ली जायेगी जिसमें चयनित जरूरतमंद बच्चों को पुस्तक पुस्तिकाएं भेंट की जायेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने उक्त अनुठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए यह पहल कारगर साबित होगी। महात्मा गांध्ंाी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय ने समिति का आश्वस्त किया कि समिति का हर संभव सहयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस पहल से शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी प्रेरित होगी और इसमें सहयोग करेगी। इस मौके पर अजय जैन, मनीष विकास व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।