युवा वार्ड पंच की अनोखी पहल वार्ड वासियों की वार्ड में ही सुनेगे समस्या

0
405

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के सरदारनगर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर चार के युवा वार्ड पंच शाहरुख खान ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की वार्ड पंच शाहरुख खान ने बताया कि वार्ड वासियों की समस्या जैसे नालियों की साफ-सफाई, टूटी सड़क रिपेयरिंग, लाइट व्यवस्था पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित ग्राम पंचायत संबंधित सभी समस्या सुनने के लिए मैंने मोबाइल नंबर जारी किया जिस पर वार्ड वासी अपनी समस्या फोन पर बता सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर अपनी समस्या लिखकर मेरे को भेज सकते हैं मैंने वार्ड में वार्ड वासियों की समस्या सुनने के लिए ऑफिस भी खोला है जिसमें वार्ड वासी की समस्या सुनने के लिए रोजाना दो घंटे बैठकर वार्ड वासियों की समस्या सुनकर ग्राम पंचायत के सरपंच व प्रशासन तक पहुंचाऊंगा जिससे वार्ड वासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी एवं समय की भी बचत होगी वार्ड पंच शाहरुख खान ने बताया कि मैं रोजाना करीब 2 से 3 घंटे वार्ड के बच्चों सहित गांव के बच्चों को गांव के ही स्कूल मैदान में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करवाता हूं जिससे बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अच्छा प्रदर्शन करके गांव व तहसील का नाम जिले में व देश में रोशन करें वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड पंच शाहरुख खान का कार्य सराहनीय है वार्ड पंच शाहरुख खान वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं कभी कोई नाली की साफ-सफाई नहीं करता है तो वार्ड पंच खुद ही नालियों की साफ सफाई करने में लग जाते हैं जिसे देखकर वार्ड वासी भी आगे आकर नालियों की साफ सफाई करने लग जाते हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।