रोट्रैक्ट क्लब की अनुठी पहल – फीड द स्ट्रै अभियान की शुरूवात

0
168
हनुमानगढ़। रोट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा बेजुबान कुत्तों को इस तपती गर्मी में पानी व भोजन देने के लिए एक अनुठी पहल करते हुए फीड़ द स्ट्रै अभियान की शुरूवात की गई है। अभियान की शुरूवात में समस्त रोट्रैक्ट सदस्यों के घरों के बाहर यह फुड़ डिस्पेंसर लगाई गई है। क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल व प्रोजेक्ट चौयरमैन आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त अभियान के तहत आवारा बेजुबान कुत्तों के लिए इस तपती गर्मी में फुड डिस्पेंसर लगाई जा रही है। इसमें पानी के साथ साथ फुड़ भी उपलब्ध रहेगा। उन्होने बताया कि आमतौर पर देखा गया कि गर्मी के दिनों में नियमित रूप से एक सप्ताह में दो से तीन कुत्ते प्यार व भोजन के अभाव में मर रहे थे जिसे देखकर रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों से यह अनूठी पहल करते हुए फीड द स्ट्रै अभियान चलाया गया। क्लब सचिव मिनल बंसल ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट को तैयार कर घर के बाहर लगाने में लगभग 1500 से 2000 रुपये तक की लागत आ रही है जिसे क्लब सदस्य वहन कर रहे है। उन्होने बताया कि क्लब सामाजिक कार्याे में समय समय पर अग्रणी रहता है और क्लब की मासिक बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से यह अभियान चलाने की सहमति बनाई गई जिसके बाद इसे मूर्त रूप दिया गया है। उक्त अभियान की शुरूवात पार्षद विजय लक्ष्मी, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, नितिका गर्ग, अध्यक्ष कुणाल गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष गुप्ता, आरसीसी अश्वनी गर्ग आशु, सचिव मिनल बंसल, पारस गर्ग, निखिल असीजा, मनीष सोनी, विपुल गर्ग, दीपांशु गर्ग, गौरव गर्ग,  गर्वित गोयल सहित अन्य सदस्यों ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।