कोली परिवार की अनूठी पहल, जन्म दिन पर की नेत्रदान की घोषणा

0
186

संवाददाता शाहपुरा। दुनिया में बहुत से लोग सिर्फ अपने लिए जीते है परन्तु कुछ लोग अपने नैक कार्य से जीवंत उदाहरण बन जाते है ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है शाहपुरा के कंपाउंडर कैलाश कोली ने जिन्होंने अपने जन्म दिन के उपलक्ष पर मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा कर एक अभिनव पहल की है यही नहीं इनके साथ इनकी धर्मपत्नी दमयंती देवी जो की गृहिणी है ने तथा इनके ज्येष्ठ पुत्र आशीष कोली जो की शिक्षक है ने भी अपने नेत्रदान करने की घोषणा की है जो सबके लिए प्रेरणादायक है
जीवन के अंतिम वर्षों में अपनी माता जी की आंखों की रौशनी चले जाने पर उनकी वेदना,पीड़ा, और निराशा को इन्होंने नजदीक से देखा एवम् महसूस किया और तभी से इन्होंने ठान लिया था कि जिनके जीवन में दृष्टि से अंधेरा है उन्हें नेत्रदान कर उनके जीवन में रौशनी भरने का प्रयास जरूर करूंगा और इसमें मेरे परिवार ने भी पूरा पूरा साथ दिया। कोली सामाजिक एवम् धार्मिक कार्यों में सदैव आगे रहते आये है आपने समाज के ही गरीब दो बच्चो के अध्यापन में आर्थिक सहायता की जिनमें से एक आज राज्य सेवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं इनके साथ ही कोली समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन एवम् रक्तदान शिविरों में भी सहयोग किया।अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने के साथ ही गंभीर कोरोना संक्रमण काल में लोगो को कोरॉना से बचाव एवम् जागरूकता हेतु इन्होंने एक के बाद एक 10 वीडियो जारी किए थे जो उस वक़्त विभिन्न टीवी चैनलों पर खूब प्रसारित एवम् चर्चित हुए थे इनके इस विशिष्ट कार्य हेतु विभिन्न मंच एवम् संस्थाओं ने इनका सार्वजनिक अभिनंदन भी किया था
समाज की पत्रिका श्री कोली दर्पण के आप सह संपादक भी रह चुके है इनके अलावा आप अखिल भारतीय कोली/कोरी समाज_नई दिल्ली, संस्कार भारती,संचिना कला संस्थान, राज. एसोसिएशन,बाबा रामदेव मंडल,साहित्य श्रृजन कला संगम, डॉ भीमराव अम्बेडकर मंच जैसी विभिन्न कई संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कर रहे हैं। आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति भी है। अभी तक आप ने 3 राजस्थानी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है यही नहीं आपने अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ एवम् संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मृणाल प्रतिमा ( मिट्टी की मूर्ति) बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इनके अलावा आप ख्यात एंकर,पेंटर,कवि एवम् सिंगर भी है और आजकल आप विभिन्न नेता एवम् अभिनेताओं की आवाज़ की नकल करना (मिमिक्री) भी सीख रहे है आप क्रिकेट एवम् वॉलीबाल के खिलाड़ी भी है। ऐसे ही समाजसेवा में सक्रिय हॉकी एवम् क्रिकेट खिलाड़ी इनके अध्यापक पुत्र आशीष कोली ने अपने विद्यालय एवम् क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड भी लगवाएं तथा कोराना काल में अपनी तरफ से मास्क वितरित किए यही नहीं मानवता की सेवार्थ 6 बार रक्तदान भी ये कर चुके है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।