अनुठी पहल: वृद्धाश्रम में जन्मदिन धूमधाम से मनाया

0
186

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा की गई अनुठी पहल बुजुर्गा संग खुशियां के तहत जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी ने अपने पुत्र का जन्मदिन टाउन अपनाघर वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाया। इस मौके पर जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी द्वारा बुजुर्गाे को गर्म वस्त्रों व भोजन का वितरण किया। इस मौके पर परिषद द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मदनलाल पारीक, घड़साना के एसएचओ जितेन्द्र स्वामी, हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सक्सैना, गौसेवक मंजू शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक नरेंद्र स्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता भाटी, जेलर अमराराम भाटी, एसएचओ विष्णु खत्री थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा नियमित रूप से हर खुशी का लम्हा इन बुजुर्गों के साथ साझा किया जाता है। उन्होने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से इन बुजुर्गाे को अपने घर की याद भी कम आती है और साथ ही इनका भी दिल लगा रहता है। उन्होने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा वृद्धाश्रम में आने व इनके साथ समय बिताने से बुजुर्गों के जीवन का अनुभव भी साझा होता है जो जीवन में सदैव कारगर रहता है। इस मौके पर रामकरण वर्मा, रामलाल कांवलिया, काजल किरण कौशिक, दिनेश शर्मा, रामी देवी स्वामी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।