अनुठी पहल – नगरपरिषद व राज्यसरकार का निःशुल्क सहयोग देगे अर्किटेक्ट व इंजीनियर्स

0
136

– बैठक में लिया निर्णय, जल्द देगे नगरपरिषद आयुक्त व सभापति को प्रस्ताव
हनुमानगढ़। 
आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक जंक्शन में वरिष्ठ सदस्य ओम बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई जिसके चलते कार्यकारणी के गठन पर भी मंथन हुआ। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्याे में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी विचार किया गया। बैठक में इंजीनियर अजय शर्मा ने कहा कि रोजमर्रा में कार्य करने वाले आर्किटेक्ट को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके लिए संगठन होना बेहद आवश्यक है। उन्होने कहा कि संगठन में ही मजबूती है, जिस तरह एक अकेले तिनके को कोई भी आसानी से तोड़ सकता है और लकड़ी की गठडी को तोड़ना सरल नही होता वही नियम संगठन पर भी लागू होता है। इस लिये सभी आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर व इंटिरियर डिजाईनर द्वारा उक्त संगठन बनाने का निर्णय लिया है जो कि बेहद प्रशंसनीय है।

बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि नगरपरिषद या राज्यसरकार द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई भी विकास कार्य करवाया जाता है और वहां उन्हे आर्किटेक्ट, सिविल इंजीनियर या इंटिरियर डिजाईनर की जरूरत पड़ती है तो एसोसिएशन जनसहयोग के रूप में अपनी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवायेगा। इस संबंध में एसोसिएशन के सदस्य एक प्रस्ताव बनाकर नगरपरिषद सभापति व आयुक्त को भी सौपेगे। बैठक में सामाजिक कार्याे में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की और कदम बढ़ाते हुए दीपावली के त्यौहार को जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके इजीनियर ओम बिश्नोई, जरनैल सिंह सैनी, अजय शर्मा, सुरेन्द्र खिलेरी, रामकुमार, अनुराग स्वामी, नसीम अहमद, वीरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, हरीश कुमावत, जगमीत सिंह, अंग्रेज सिंह, आर्किटेक्ट परशुराम पंडित, मनीषा सेठी, शुभम कत्याल, जितेन्द्र छापोला, अंनत गर्ग, इंटिरियर डिजाईनर राजदीप सैनी, शिवानी गर्ग, शुभम गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।