यूनियन सचिव स्वराज सिंह ने किया श्रमिकों के घर घर का दौरा।

0
303

संवादददाता भीलवाड़ा। भारत सरकार द्वारा सभी श्रेणी के मजदूरों को कोविड-19 के दौरान मजबूरी से वंचित रहे मजदूर परिवारों को बड़ी राहत देते हुए लोक डाउन आर्थिक पैकेज कृषि मंडी श्रमिक बेलदार पल्लेदार व हमाल वह बीड़ी श्रमिक वेस्टिज सेंटर लारी घड़ी वालों को 3 माह का 1000 प्रतिमा के हिसाब से ऑनलाइन खाता मैं रकम डाली जा रही है वह छोटे परिवार किसी प्रकार की त्रुटि को दूर करते हुए यूनियन के सचिव स्वराज सिंह वह अन्य साथी द्वारा श्रमिकों के घर जा जाकर सत्यापन किया जा रहा है साथ ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन तैयार किए जा रहे हैं साथ ही तीन श्रमिकों के आवास की व्यवस्था नहीं है उनको आवास उपलब्ध कराए जाएंगे वह कोविड-19 के तहत श्रम रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा मोबाइल टीम डॉक्टरों की व अन्य दवाई निशुल्क देखकर सभी क्षेत्रों में जहां श्रमिक रहते हैं निशुल्क वितरण की जाएगी व जांच की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।