केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल ने सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण किया

0
231

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के पंचायत समिति की विकासशील ग्राम पंचायत देवरिया में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री अर्जुन राम मेघवाल देवरिया पहुंचे जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहपुरा बनेड़ा विधायक कैलाश मेघवाल ने की,विशिष्ठ अतिथि सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया और जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली रहे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने वहा मोजूद क्षेत्र के छात्र छात्राओं से संवाद कर मिसाइल मैन डा: ऐपीजे अब्दुल कलाम के बारे में चर्चा की वही क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े सवाल किए। तथा देवरिया में नवाचार के विकास के लिए सस्पेंस अकाउंट से पैसे देने की बात कही जिसको लेकर डीपीआर तैयार करने को लेकर भी निर्देशित किया।इसके साथ ही देवरिया के विकास तथा डिजिटल सिस्टम,बच्चो के लिए चिल्ड्रन कार्नर,लाइब्रेरी के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से 10 लाख रूपयो की घोषणा की।

विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा की राजस्थान में देवरिया ग्राम पंचायत का नाम है जो विकास कार्यों में अग्रणी है और अलग अलग नवाचारो के लिए प्रयासरत है महिला सरपंच किस्मत गुर्जर ने सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम से क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान की है जो क्षेत्र की तीसरी आंख बन कर निगरानी करेगा और गांव सहित आस पास महिलाओ और क्षेत्रवासियो को हर प्रकार से सुरक्षा में मदद करेगा। कोरॉना काल में भी महिला सरपंच किस्मत गुर्जर ने अनेक प्रकार से क्षेत्रवासियो की सहायता की गांवों में सेनेटाइजर सहित अनेक प्रकार के सराहनीय कार्य किए हैं।शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,एसड़क निर्माण अनेक प्रकार के कार्यों में देवरिया अग्रणी है
संस्कृति मंत्रायल से चिल्ड्रन कार्नर और लाइब्रेरी के लिए 10 लाख की घोषणा
की एवं कार्यक्रम में संसद सुभाष चन्द्र बहेडिया,जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,सरपंच किस्मत गुर्जर,नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर,शिवराज शर्मा मोहम्मद यूसुफ कुरैशी भंवर लाल कुमावत सत्यनारायण शर्मा उदयलाल सिरोठा क्षेत्र के सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,अध्यक्षगण,पधाधिकारी,कार्यकर्ता सहित क्षेत्र की महिला पुरुष मोजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।