खिलाड़ियों के लिए पोशाक और ट्रॉफी का अनावरण

0
95

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि बीपीएल-5 को लेकर खिलाड़ियों में जो उत्साह है, उसके बेहतर परिणाम आएंगे। क्रिकेट सिर्फ खेल और मनोरंजन नहीं बल्कि इससे हमें एकजुटता, सामंजस्य, जिद और जुनून रखने की भी सीख मिलती है। हर पल हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए हम सबको सकारात्मक सोच के साथ इस आयोजन का आनंद हासिल करना है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में भटनेर किंग्स क्लब के कार्यक्रम में उन्होंने यह यह बात कही। इस मौके पर क्लब के प्रतिनिधियों ने संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के साथ बीपीएल-5 के तहत खिलाड़ियों के टी-शर्ट और ट्रॉफी का अनावरण किया।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि कभी सोचा न था कि यह आयोजन हनुमानगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन बन जाएगा। साल भर खिलाड़ियों और क्रिकेटप्रेमियों का इसका इस कदर इंतजार रहेगा। उन्होंने सबको खेल भावना से मैदान में उतरने का आग्रह किया।
युवा विंग अध्यक्ष आशीष गौतम ने बतायाकि 16 टीमें बनाई गई हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान सुनील नंदा, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान प्रमोद गोदारा, कपिल रॉयल्स के कप्तान शुभम कत्याल, करण ब्लास्टर्स के कप्तान योगेश कुमावत, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान विशाल मुदगिल, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान खुशनीत सिंह, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान महक गर्ग, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान गौरव ढूढाणी, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान अमनदीप सिंह, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, रोहित सुपर स्टार के कप्तान प्रगट सिंह, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान मनप्रीत सिंह, पुनीत सुपर स्ट्राइकर के कप्तान सोनू गजरा, लकी चैलेंजर्स के कप्तान नवदीप सिंह, सचिन लायंस के कप्तान हरि चारण, राज नंदा फायरबर्ड्स के कप्तान आशीष सक्सेना के बीच रोचक मुकाबले होंगे।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, कपिल गोयल, सतनाम सिंह, सतविंदर सिंह, कपिल गोयल, पवन राठी, गजेंद्र दाधीच, लकी सिंधी, गौरव ढूढाणी, नवदीप बंसल, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, आशीष सक्सेना, योगेश कुमावत, हरि चारण, प्रगट सिंह, महक गर्ग आदि मौजूद थे। भटनेर किंग्स क्लब के 994 सदस्यों में से 256 खिलाड़ी मैच में बतौर खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 16 टीमें हैं और प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।